राहगीरों के लिए लगाई गई ठंडे पानी की मशीनें बनी शो-पीस

देवबंद: गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए नगर में अलग अलग स्थानों पर लगे ठंडे पानी के फ्रीज शो पीस बने हुए हैं। इनमें अधिकांश खराब पड़े हैं। जिनकी टोंटियां तक गायब हो चुकी हैं। कुछ ठीक हैं तो उन्हें आज तक चालू ही नहीं किया गया।

नगर पालिका प्रशासन की ओर से भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए मुख्य मार्गों पर लगाए गए ठंडे पानी के फ्रीज खराब पड़े हैं। लोग प्यास बुझाने इनके करीब आते हैं और खराब देखकर लौट जाते हैं। मोहल्ला बड़जियाउलहक, लाल मस्जिद के अलावा रेलवे रोड पर पुलिस चौकी से स्टेशन तक लगे कई फ्रीज काफी समय से खराब पड़े हैं। गर्मी का मौसम शुरु होने के बाद भी आज तक इन्हें ठीक नहीं कराया गया। कई फ्रीज तो ऐसे हैं जिनकी टोंटियां तक चोरी हो चुकी हैं। इतना ही नहीं अनेकों स्थानों पर लगे सरकारी हैंडपंप तो कई सालों से खराब पड़े हैं। पालिका के ईओ धीरेंद्र राय का कहना है कि जहां भी फ्रीज खराब पड़े हैं उन्हें जल्द ही ठीक कराकर चालू कराया जाएगा।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश