ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों की कार्यशाला का आयोजन, कलम की धार को कुंद न होने दें, उत्पीड़न हम नही होने देंगे: आलोक तनेजा।

गंगोह: पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की गंगोह ब्लाक इकाई द्वारा पत्रकारो के लिए एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय से आये वरिष्ठ पत्रकारों,न्यायायिक अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा पत्रकारों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रबुद्ध साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ विरेंद्र आजम ने कहा आपका समाचार आपकी नियत पर आधारित होता है। इसलिए नियत को साफ करके समाचार बनाएं तो बेहतर।                            
गंगोह के आईपीएस कालेज में 3 दर्जन से अधिक पत्रकारो के लिए आयोजित वर्कशॉप का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार डा वीरेन्द्र आजम,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष और उत्तराखंड प्रभारी आलोक तनेजा, प्रशासनिक महामंत्री नवाजिश खान, जिला शासकीय अधिवक्ता(क्रिमनल) राजीव गुप्ता,पुलिस छेत्रधिकारी गंगोह मुनीश चन्द्र, इंस्पेक्टर राजकुमार, पंजाब केसरी(दिल्ली संस्करण) के जिला प्रभारी मनोज कुमार मिड्ड आदि ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। डा वीरेन्द्र आजम ने कहा कि समाचार मानव शरीर की तरह होना चाहिए। सबसे ऊपर मुंह, बीच में वक्ष स्थल और नीचे शरीर का हिस्सा। अर्थात हैडिंग, एन्ट्रो, सारांश आदि रूपों में समाचार बनाए, लेकिन नियत साफ होना बहुत जरूरी है। पत्रकारिता को मिशन बनाए, व्यवसाय नहीं। ऐसे समाचार न बनाए जिससे किसी विशेष व्यक्ति, समाज, समुदाय, प्रदेश या देश को क्षति पहुंचे। समाचार में हमेशा दोनो पक्षों की बात रखें। ताकि कोई अंगुली न उठा सके। जब तक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज न हो, समाचार में नाम लिखकर किसी को आरोपी न बनाए।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं उत्तराखंड राज्य प्रभारी आलोक तनेजा ने कहा कि पीत पत्रकारिता से बचे लेकिन कलम की धार को कुंद ना होने दे। पत्रकारिता को स्वतंत्रता और निर्भीकता के साथ पत्रकारिता करें,जिले में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न हम नही होने देंगे,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हर कदम पत्रकारो के साथ है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रशासनिक महामंत्री नवाजिश खान ने कहा कि सोशल मीडिया पर समाचार चलाने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि जरूर करें। ताकि बाद में कोई दिक्कत न आए। जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव गुप्ता ने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर भी समाचार प्रकाशित करें ताकि समाज उनसे अपना मार्गदर्शन कर अपराधों से बचा रहे। इसके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष अफजल खान, डॉ राकेश गर्ग, विजेंद्र सैनी, नौशाद चौधरी, ने अपने विचार रखे। 
कार्यक्रम अधिवक्ता सौरभ जैन, कार्यशाला संयोजक खलील अहमद, मनोज शर्मा, शराफत मिर्जा रहे, संचालन इसराइल चौधरी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मास्टर सलाउद्दीन, सिकन्दर अली, अरविंद चौहान, नोशाद चौधरी, वासिल खान अलिफ, नौशाद चौधरी, विरेंदर चौधरी,भूपेंद्र राणा, नीरज चौधरी, मुस्तकीम चौधरी, अज़हर मियां, इंतज़ार शाह, ब्रजमोहन, अय्यूब खान, रोहित राणा, नवेद, इरशाद मलिक, संजय शर्मा आदि रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश