देवबंद: जम्मू-कश्मीर से भाजपा के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने देवबंद पहुंच कर इस्लामी तालीम के सबसे बड़े इदारे दारुल उलूम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मदरसे के जिम्मेदारों से भी मुलाकात की।
बीते दिन दारुल उलूम देवबंद की तारीखी इमारतों का भ्रमण करने के लिए पहुंचे भाजपा नेता गुलाम अली खटाना ने मदरसे के अतिथि ग्रह में मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी और नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी से मुलाकात की और यहां दी जाने वाली शिक्षा और मदरसे की तारीख के बारे में जाना। मदरसे के जिम्मेदारों ने देश की आजादी में दारुल उलूम के अहम किरदार पर रोशनी डाली। इसके उपरांत राज्यसभा सांसद ने लाइब्रेरी का भ्रमण करते हुए यहां रखी सैकड़ों साल पुरानी बेशकीमती किताबों को देखा। साथ ही मस्जिद रशीद समेत अन्य इमारतों को निहारा। इस दौरान गुलाम अली खटाना ने मदरसे में पढ़ने वाले जम्मू कश्मीर के छात्रों से वार्ता भी की। इस मौके पर डा. रेहान अख्तर कासमी, मुफ्ती रिहान कासमी, मौलाना अब्दुल मलिक बिजनौरी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments