पत्रकारिता दिवस पर प्रेस एसोसिएशन देवबंद की ओर से हुआ सम्मान समारोह का आयोजन, पत्रकारों से पीत पत्रकारिता से बचकर समाज को सही दिशा दिखाने के लिए काम करने का आह्वान।

देवबंद: हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस एसोसिएशन देवबंद की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के पत्रकारों और बुद्धिजीवियों सहित अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल मेहमानों ने पत्रकारों को पीत पत्रकारिता से बचते हुए समाज को सही दिशा दिखाने का आह्वान हुआ। 

दून वैली स्कूल में मंगलवार रात हुए कार्यक्रम का उद्घाटन प्रख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी ने फीता काटकर और श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. सतेंद्र शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 
डा. नवाज देवबंदी ने कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी है। वह अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को आईना दिखाने का काम करता है। वरिष्ठ पत्रकार अशरफ उस्मानी और अशोक गुप्ता ने कहा कि आधुनिक दौर में इंटरनेट मीडिया का चलन बढ़ा है। हमें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबर की सच्चाई तक अवश्य पहुंचना चाहिए। क्योंकि इंटरनेट पर प्रसारित होने वाली हर खबर सच्ची नहीं होती है। ऐसे समय में एक सच्चे पत्रकार की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग, सीओ रामकरण सिंह, इंस्पेक्टर एचएन सिंह, इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन, दून वैली स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, समाजसेवी अरुण अग्रवाल, जनहित मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष सलीम अख्तर, दून हिल्स एकेडमी के चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा, लेखक वजाहत शाह आदि ने भी विचार रखे और पत्रकारों को पीत पत्रकारिता से बचते हुए समाज को सही आईना दिखाने के लिए पत्रकारिता करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में आयोजकों ने अतिथियों व पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंघल व संचालन आबाद अली ने किया। अंत में संयोजक मोईन सिद्दीकी, फहीम उस्मानी और आबाद अली ने सभी मेहमानों और पत्रकारों का आभार जताया। 
इस अवसर पर नगर के पत्रकारों के अलावा डा. डीके जैन, मनोज सिंघल एड., अथर उस्मानी, मुमताज अहमद, नजम उस्मानी, डॉक्टर शमीम देवबंदी, रिजवान सलमानी, दीपक शर्मा, मुशर्रफ उस्मानी, नौशाद उस्मानी, तौसीफ कुरैशी, तस्लीम कुरैशी, रियाज अहमद, खिलेंद्र गांधी, पिंटू शर्मा, मतीन खान, डॉक्टर शिबली इकबाल, साजिद खान, फहीम अख्तर सिद्दीकी, फिरोज खान, आरिफ उस्मानी, एम अफसर, नितिन गर्ग, महताब आज़ाद, आसिफ सागर, सुधीर भारद्वाज, डॉक्टर शाहनवाज, शाहनवाज सलमानी, अंसार मसूदी, ताहिर हसन शिबल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश