विश्व तंबाकू मुक्ति दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने नशा मुक्ति प्रदर्शनी से लोगों को किया जागरुक।

देवबंद: विश्व तंबाकू मुक्ति दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय (शाखा शिव चौक) की और से नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। 

बुधवार को तलहेड़ी चुंगी और तहसील परिसर में आयोजित नशा मुक्ति प्रदर्शनी में बीके पारुल बहन ने कहा कि दुर्वयसन मावन को 25 से भी कम उम्र में ही जकड़ना शुरु कर देते हैं और मानव समझता है कि अब वह नशे से मुक्त नहीं हो पाएगा। कहा कि एक बार सिगरेट सेवन से हमारी सात मिनट की आयु कम होती है तथा भारत में प्रतिदिन 2500 से तीन हजार तक मृत्यू सिगरेट के सेवन से हो रही है। उद्घाटन सीओ रामकरण व इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने संयुक्त रुप से किया। उन्होंने भी लोगों से नशे से दूर रहने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इसमें बीके अंकुर, मोंटी, जयवीर, गोवर्धन, हरिपाल, अरविंद, कविता, राकेश आदि मौजूद रहे। 


समीर चौधरी।/महताब आज़ाद ।


Post a Comment

0 Comments

देश