धूमधाम से मनाई गई माता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती, कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यमंत्री और पूर्व सांसद समेत जनप्रतिनिधि।

देवबंद: पाल विकास समिति के तत्वावधान में बुधवार को राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 298वीं जयंती श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाई गई। श्रद्धांजलि अर्पित कर इनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया।

बाबूपुर नगली गांव में आयोजित कार्यक्रम में योगी सरकार में राज्यमंत्री जसवंत सैनी और पूर्व सांसद राघव लखनपाल ने माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला और आह्वान करते हुए कहा कि उन्होंने महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया था। समाज को जो नई उन्होंने दिखाई थी, उसे नई नस्लों को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। अध्यक्ष जयप्रकाश पाल और कार्यक्रम आयोजक रविंद्रपाल ने कहा कि माता अहिल्याबाई ने कल्याणकारी राज्य की स्थापना की और निस्वार्थ भाव से जातिवाद और कुरीतियों पर अंकुश लगाया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माता अहिल्याबाई के शासन को सर्वश्रेष्ठ शासन कहा है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, साधन सहकारी समिति के चेयरमैन चौ. ओमपाल सिंह, भाजपा नेता विनोद कुमार गुप्ता और चौधरी अर्जुन ने भी विचार रखें। आयोजकों ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्षता मांगेराम पाल और संचालन अर्जुन सिंह धनगर ने किया। राकेश पाल, अनुज पाल, मान सिंह पाल, रमेश पाल, रामपाल सिंह, सावन पाल आदि मौजूद रहे।


समीर चौधरी।/रियाज़ अहमद।


Post a Comment

0 Comments

देश