सभासद पति शराफत मलिक ने छबील लगाकर राहगीरों को पिलाया ठंडा शर्बत।

देवबंद: निर्जला एकादशी पर मोहल्ला नेचलगढ़ में छबील लगाकर लोगों को ठंडा मीठा शर्बत बांटा गया। इस अवसर पर लोगों को मानव सेवा का महत्व समझाया गया। 

बुधवार को मोहल्ला नेचलगढ़ के सभासद पति शराफत मलिक व दुकानदारों ने निर्जला एकादशी पर राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाया और उन्हें गर्मी से राहत पहुंचाई। इस अवसर पर शराफत मलिक ने कहा कि राहगीरों को गर्मी में ठंडा शर्बत पिलाकर राहत पहुंचाना पुण्य का कार्य है। सभी लोगों को चाहिए कि वह मानव सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। इसमें राकेश मित्तल, नरेश प्रधान, परवेज अंसारी, इकबाल अंसारी, डॉ. अरविंद जौहरी, दिलशाद चार्ली, जमशेद अंसारी आदि मौजूद रहे। 


समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश