साक्षी की हत्या को लेकर हिंदू समाज के युवाओं ने निकला कैंडल मार्च, हत्यारोपी को कड़ी सजा देने की मांग।

देवबंद: दिल्ली के शाहाबाद डेयरी क्षेत्र में नाबालिग साक्षी की हत्या को लेकर हिंदू समाज के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने साक्षी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही हत्यारोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।


बुधवार को दर्जनों युवा नगर के रेलवे रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के सामने से हाथों में मोमबत्ती लेकर सुभाष चौक पहुंचे। यहां उन्होंने साक्षी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष दिव्यांशु कश्यप सहित अन्य युवाओं ने एकसुर में साक्षी के हत्यारोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। उनका कहना है कि जिस प्रकार हत्याकांड को अंजाम दिया गया वह दिल दहला देने वाला था। इसमें ऋतिक धीमान, अरुण चौधरी, देवा राठौड़, अभिषेक राठौड, आकाश अग्रवाल, अभय त्यागी, मयंक शर्मा, मोंकित राणा, मनजीत सैनी, मनीष राणा आदि मौजूद रहे।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।


Post a Comment

0 Comments

देश