देवबंद: नेपाल की राजधानी काठमांडु में हुई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में देवबंद के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन रहा। खिलाडिय़ों ने आठ पदक जीतकर जनपद व क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
नगर में स्थित बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि काठमांडु (नेपाल) में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में आठ खिलाडिय़ों ने कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। इनमें खिलाड़ी निखिल कुमार व शगुन सैनी ने स्वर्ण पदक, यश कुमार, अपूर्वा, तुषार, कृष्णा व आरव ने रजत पदक और नीरव कुमार ने कांस्य पदक जीता है। उन्होंने बताया कि उनकी एकेडमी के खिलाड़ी पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों के उच्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। पदक जीतकर बुधवार को देवबंद पहुंचे सभी कराटे खिलाडिय़ों का लोगों द्वारा ढोल नगाड़े बजाकर फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पदक जीतकर बुधवार को देवबंद पहुंचे सभी कराटे खिलाडिय़ों का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments