मामूली विवाद पर दरांतियों से हमला करके राज्यमंत्री के चाचा और भतीजे सहित तीन को किया गंभीर रूप से घायल।

देवबंद: मामूली बात को लेकर हुए विवाद में भैंसा बुग्गी पर सवार अज्ञात लोगों ने राज्यमंत्री के चाचा और भतीजे सहित तीन लोगों पर हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के चाचा कांति सिंह पुत्र शंभू अपने पोते दिनेश पुत्र राजेंद्र निवासी गांव जड़ौदाजट बाइक द्वारा त्रिवेणी शुगर मिल जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह रंखंडी रेलवे फाटक पर पहुंचे तो वहां भैंसा बुग्गी की साइड लगने से उनकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद तैश में आए भैंसा बुग्गी पर सवार कई लोगों ने गाली गलौज और मारपीट करते हुए घांस काटने वाली दरांतियों से कांति और दिनेश पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, इतना ही नहीं बल्कि बीच-बचाव को आए गांव मिरगपुर निवासी सतबीर पुत्र तेग सिंह भी गंभीर घायल हो गया, जिन्हें आनन-फानन अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना से पुलिस में भी खलबली मच गई। पुलिस घटना के बाबत संपूर्ण जानकारी लेते हुए जांच में जुट गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की अस्पताल में भीड़ लग गई और सीओ एवं इंस्पेक्टर से मुलाकात करके आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, उधर पीड़ितों की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि आरोपयों की पहचान की जा रही है जिन्हें जल्दी गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश