उपजा की तहसील कार्यकारणी की घोषणा, अश्वनी गर्ग को बनाया गया तहसील अध्यक्ष।

देवबंद: उत्तर प्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन देवबंद की एक बैठक का आयोजन उपजा के तहसील अध्यक्ष अश्वनी गर्ग के निवास रेलवे रोड पर किया गया, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के एक वर्ष पूरा होने पर नई कार्यकारिणी कि घोषणा की गयी, जिसमें सर्व सहमती से अश्वनी गर्ग को दोबारा तहसीलध्यक्ष बनाया गया वही डाक्टर शहनवाज़ को महामंत्री, नंदीश भारद्वाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, असद सिद्दीकी, शाहनवाज़ सलमानी, आसिफ सागर को उपाध्यक्ष, अंकित जैन को कोषाध्यक्ष, महताब आज़ाद को सचिव, मुजजिकर अहमद संगठन मंत्री बनाया गया और फरमान कुरैशी, अंकित तायल व इनाम कुरैशी को सदस्यता दी गई।
बैठक में तहसील अध्यक्ष अश्वनी गर्ग ने कहा किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा वही उन्होने संगठन को और अधिक मजबूत करने कि भी बात कहीं साथ उन्होने सभी साथियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा आपके द्वारा मुझ पर विश्वास कर के दोबारा तहसील अध्यक्ष बनाया गया है मैं आपके विश्वास को कभी नहीं टूटने दूंगा। बैठक की अध्यक्षता असद सिद्दीकी एवं संचालन नंदीश भारद्वाज ने किया।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश