देवबंद: विद्युत वितरण खंड देवबंद के अधिशासी अभियंता इंजीनियर सुधाकर ने बताया कि लखनऊ से देवबंद को सर्वाधिक चोरी वाला क्षेत्र घोषित किया गया है जिसके चलते अब बिजली कर्मचारियों के साथ पीएसी बल और पुलिस भी बिजली चेकिंग में विभाग की टीम के साथ रहेगी तथा जिन एरिया में बिजली की चोरी हो रही है उन सभी घरों को चेक किया जाएगा, बिजली चोरी मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जुर्माना वसूला जाएगा।
सोमवार को अधिशासी अभियंता इंजीनियर सुधाकर ने बताया कि ऐसे घरों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनके मीटर में रीडिंग कम आ रही है ऐसे सभी परिसर की लिस्ट पीएसी को उपलब्ध करा दी गई है ऐसे सभी घरों को भी चेक किया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments