यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा जारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा, देवबंद के केंद्रों पर सैकडों विद्यार्थियों ने एग्जाम में लिया भाग।

देवबंद: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में जारी हैं। मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं उस समय हो रही है जब यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड सहित सभी बोर्ड अपने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के परिणाम घोषित कर चुके हैं। 17 मई से आरंभ हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश भर में करीब 40 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है। यूपी मदरसा बोर्ड में इस वर्ष एक लाख 70 हजार छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 1,30, 000 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग ले रही है।
देवबंद में मदरसा बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग दो केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 348 छात्र और 154 छात्राएं परीक्षा में भाग ले रही हैं।
सोमवार को मोहल्ला खानकाह स्थिति जामिया कासमिया दारुल उलूम देवबंद में छात्राओं ने और स्टेट हाइवे स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में लड़कों ने पहली पाली में सेकेंडरी (मौलवी-मुंशी) का इंग्लिश और दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम पांच बजे तक आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल और फ़ाज़िल का इंग्लिश का इम्तिहान दिया। 23 मई को मौलवी का हिंदी और आलिम का अख्तियारी मजमून का पेपर होगा। 24 मई को मदरसा बोर्ड परीक्षा संपन्न होंगी।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार और पर्यवेक्षक शाहिद अनवर ने बताया कि मुंशी एवं मौलवी की परीक्षा पहली पाली व आलिम, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा दूसरी पाली में हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार मदरसा बोर्ड की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग हो रही है। लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों पर सीधी नजर रखी जा रही है। नकलविहीन परीक्षा के लिए बोर्ड ने जनपद एवं शासन स्तर पर सचल दल का गठन किया है।

उन्होंने बताया कि देवबंद के दोनों केंद्रों पर नकल विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा जारी है। बताया कि 17 मई से शुरू हुई मदरसा बोर्ड के मुंशी मौलवी आलिम फाजिल और कामिल की परीक्षाएं 24 मई को संपन्न होगी। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक मंजू रानी, केंद्र इंचार्ज मौलाना अब्दुल वली कासमी, सदक कादिर, डॉक्टर ताहिर और कारी जावेद आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश