रमजान के जुमा को भी सामने आई पालिका की लापरवाही, नालियों की सफाई न होने कारण नमाजियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।

देवबंद: रमजान माह के तीसरे जुमा पर पालिका परिषद की लापरवाही से रोजेदारों को परेशानी उठानी पड़ी। गंदगी से अटी पड़ी नालियों की सफाई न होने से एशिया की मस्जिद रशीदिया के समीप सड़क पर नालियों का गंदा पानी बहता रहा। जिससे होकर ही नमाजियों को गुजरना पड़ा। 

शुक्रवार को मोहल्ला महल के पास सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी लोगों के लिए मुश्किल खड़ी करता रहा। रमजान माह का तीसरा जुमा होने की वजह से बड़ी संख्या में देहात क्षेत्रों से भी लोग दारुल उलूम और मस्जिद रशीदिया में नमाज अदा करने आते हैं। उन्हें दारुल उलूम चौक से मस्जिद रशीदिया में जाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। बहुत से लोगों के तो कपड़े तक खराब हो गए। दारुल उलूम मार्ग पर दुकान करने वाले आतिफ, अकरम, सुलेमान, शराफत, सलीम आदि ने बताया कि यहां नालियों की सफाई न होने की वजह से आए दिन गंदा पानी सड़कों पर बहता है। रमजान माह में भी पालिका ने सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की। जो अफसोस की बात है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश