बदला जाएगा मुजफ्फरनगर जिले का नाम?, केंद्रीय मंत्री ने देवबंद के बाद मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की भी उठाई मांग।

लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी) शहरों के नाम बदले जाने की फेहरिस्त में अब मुजफ्फरनगर का नाम भी शामिल हो गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा यह मुगलों की निशानी है मैं तो इस जिले का नाम भी नहीं लेना चाहता इसका नाम बदला जाना चाहिए।
यूपी के मुजफ्फरनगर में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं तो नाम भी नहीं लेना चाहता यह कौन सा नगर है लेकिन आजादी के इतने साल बाद भी मुगलों की निशानी क्यों बाकी है इसे बदला जाना चाहिए।
काबिले गौर हो कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद कई शहरों के नाम बदले गए हैं तो वहीं कई नाम बदले जाने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं जिनमें देवबंद का नाम भी शामिल है हालांकि जब देवबंद का नाम बदले जाने की बात सामने आई तो वहां के उलेमा ने कहा कि हमें कोई एतराज नहीं है देवबंद का नाम बदलने से।
देवबंद के बाद अब उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर का नाम बदले जाने की भी मांग केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उठा दी है तो चर्चा हो रही है कि क्या अब उत्तर प्रदेश सरकार मुजफ्फरनगर का नाम भी बदलने जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

देश