भाजपा के स्थापना दिवस पर मनाए जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत भायुमो के चिकित्सा शिविर में किया गया रोगियों का उपचार।

देवबंद: भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को भायुमो द्वारा सीएचसी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रोगियों की निशुल्क जांच की गई।
भाजपा के स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सिय शिविर में रोगियों का उपचार किया गया। इस दौरान रोगियों को कोरोना टेस्ट की जानकारी देते हुए बचाव और सर्तक रहने की जानकारी दी। इस दौरान जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के स्वास्थ्य के प्रति पहल से विश्व प्रभावित हुआ। कहा कि कोरोना की वैक्सीन बनाकर भारत ने विश्व के देशो की मदद कर विश्व का भरोसा जीता। कहा कि पीएम मोदी से प्रेरणा लेते हुए ही सीएम योगी आदित्यनाथ स्वस्थ उप्र. का निर्माण कर रहे हैं। इस दौरान नगर अध्यक्ष शुभम त्यागी ने सभी चिकित्सकों का आभार प्रकट किया। शिविर में 30 लोगो की करोना जांच हुई और 20 लोगों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगे। इस दौरान दिव्यांशु कश्यप, सचिन पुंडीर, सहदेव सिंह, अरविंद बंसल, नैन सिंह, बबली, कांता ,सुगम ,देवी, सलीम, सतपाल, कमल ,अनुज, तनिष्का,पूनम, आशु ,चंचल ,अर्चना शेखर, विरेंदर ,विशाल, मुरसलीन, संतोष कुमार और रवि सैनी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश