मेले में हुआ जनकल्याण मंच के शिविर का उद्धाटन।

देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में उप्र. जनकल्याण मंच के सहायता शिविर का उद्घाटन भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग और गुलफाम अंसारी द्वारा फीता काटकर किया गया। 

इस दौरान पालिका ईओ डॉ धीरेंद्र राय ने कहा कि मेले में उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के सदस्यों का अहम भूमिका रहती है। जिसका स्वागत किया जानाा चाािहए। भाजपा नगराध्यक्ष  विपिन गर्ग ने कहा मंच अपने अच्छे कार्यों के लिए जाना जाता है। इसके  सदस्य नगर में शोभा यात्रा धार्मिक झल्लूसो ओर मेलों आदि अच्छे कार्यो से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं।  मंच अध्यक्ष चौ ओमपाल सिंह ने आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम की  अध्यक्षता राकेश मित्तल और संचालन मा हनीफ ने किया।  इस दौरान विकास त्यागी, लक्की वर्मा, अभिषेक त्यागी, जनेश्वर प्रसाद, कृष्ण दत्त शर्मा, हाजी रिहान, अपूर्व शर्मा, रविंदर शर्मा, अंग्रेसप पवार, नसीम अंसारी,  विजय बजाज, कृष्ण सुभाष, डॉ रामकरण एवं शिविर संयोजक सुशील जाटव आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश