केंद्रीय और राज्य सरकार ने बना दिए इमरजेंसी जैसे हालात, किसानों की निर्मम हत्या की कारी राव साजिद ने की कड़ी निंदा।
देवबंद: सपा शासन में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे कारी राव साजिद ने लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या तथा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इमरजेंसी जैसे हालात पैदा किए हुए हैं।
सोमवार जारी बयान में कारी राव साजिद ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या करना निंदनीय ही नहीं बल्कि असहनीय है। अफसोस की बात यह है कि अन्नदाता की मौतों पर दुख जताने के बजाए पूरी भाजपा आरोपियों को बचाने में लगी हुई है और इनके नेता तरह तरह के झूठे बयान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार की बौखलाहट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सरकार के इशारे पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कहा कि मोदी और योगी ने देश प्रदेश में इमरजेंसी के हालात पैदा किए हुए हैं। जिसका जवाब जनता आगामी चुनाव में देगी।
समीर चौधरी।
0 Comments