गांव दुगचाड़ी में एचटी लाइन की चपेट में आकर हुई बालक की मौत के बाद गांव पहुंची पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने विद्युत विभाग को बताया हादसे का जिम्मेदार।

गांव दुगचाड़ी में एचटी लाइन की चपेट में आकर हुई बालक की मौत के बाद गांव पहुंची पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने विद्युत विभाग को बताया हादसे का जिम्मेदार।

देवबंद: सपा नेता एवं पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर सोमवार को दुगचाड़ी गांव पहुंची और मकान की छत से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से दो दिन पूर्व हुई सात वर्षीय बालक की मौत पर दुख का इजहार करते हुए स्वजन को सांत्वना दी।
इस मौके पर शशीबाला पुंडीर ने कहा कि दुगचाडी में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते सात वर्षीय बालक पीयूष की मौत हुई लेकिन तीन दिन गुजरने के बाद भी विद्युत विभाग के किसी अधिकारी ने पीड़ित परिवार की सुध तक नहीं ली है। शशीबाला ने विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर से फोन पर बात की और रोहताश के मकान से ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट कराने को कहा। इसके उपरांत शशिबाला पुंडीर ने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि भाजपा सरकार में थाने दलालों के अड्डे बन चुके हैं। गरीब जनता का उत्पीडऩ किया जा रहा है। लोग भ्रष्टाचार की चक्की में पिसने को मजबूर हैं। सपा शासन में जनता का उत्पीडऩ करने वाले व भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को सबक सिखाया जाएगा। इस दौरान सपा के पूर्व जिला महासचिव सिकंदर अली, लवी चौहान, राव अनीस प्रधान, हाजी जिंदा हसन, जयप्रकाश पाल व अजीत चौधरी आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश