अमरोहा: ज़िले के नोगावां सादात क़स्बा से ताल्लूक रखने वाले समाजी व राजनीतिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मौलाना जावेद आब्दी ने ग़ाज़ियाबाद में मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्मार्ट हॉस्पिटल का उदघाटन किया।
इस मौक़ा पर डायरेक्टर हॉस्पिटल ने मौलाना जावेद आब्दी को हॉस्पिटल में मौजूद सुविधाओं का निरक्षण कराया बताया गया कि स्मार्ट हॉस्पिटल में बहुत ही रियायती दरों पर ज़रूरत मंदों को बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराया जाएगा मौलाना जावेद आब्दी ने हॉस्पिटल खुलने पर खुशी ज़ाहिर की।
रिर्पोट: सालार ग़ाज़ी
0 Comments