देवबंद: आजाद समाज पार्टी (आसपा) के जिलाध्यक्ष शौर्य आंबेडकर ने लगातार समाज का शोषण किए जाने पर चिंता जताते हुए कहा कि इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शेखुल हिंद कॉलोनी में आयोजित बैठक में शौर्य आंबेडकर ने कहा कि 85 प्रतिशत समाज का शोषण कर 15 प्रतिशत लोग देश पर राज कर रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। कहा कि जो बहुजनों की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। हाल में आसपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले इत्तेहाद उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा में मुस्लिमों का सम्मान नहीं है। जबकि भीम आर्मी मुसलमानों को पूरा सम्मान दे रही है। उन्होंने मुस्लिम समाज से चंद्रशेखर आजाद के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया। जिला पंचायत सदस्य कारी नौशाद ने भी विचार रखे। इस मौके पर जावेद खान, मो. इस्लाम, नरेंद्र लांबा, जहीर, शोएब मलिक, दीपक पूरी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments