वार्ड नम्बर 14 में शिविर लगाकर किया गया राशन कार्डों का सत्यापन।

देवबंद: पूर्ति विभाग द्वारा उपभोक्तओं के राशन कार्ड का सत्यापन करने के लिए वार्ड नम्बर 14 में शिविर का आयोजन किया गया। विभागीय अधिकारियों ने सभी लोगों से अपने राशन कार्ड का सत्यापन कराने का आह्वान किया।

मंगलवार को मोहल्ला नेचलगढ़ में पालिका सभासद रिहान शराफत मलिक के आवास पर लगाए गए शिविर में पूर्ति निरीक्षक रुपल रानी की देखरेख में उपभोक्ताओं की बायोमेट्रिक लेते हुए राशन कार्ड का सत्यापन किया गया। रुपल रानी ने बताया कि सत्यापन का उद्देश्य अपात्रों को सूची से बाहर करना और पात्रों को सूची में लाना है। साथ ही ऐसे लोगों को कार्रवाई के दायरे में लाना है जो मर चुके लोगों के नाम पर भी राशन का उठान कर रहे हैं। इस मौके पर सभासद पति शराफत मलिक, कोटेदार मोहनलाल, सुभाष, दिलशाद चार्ली, नीलम, इस्लाम मलिक आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश