सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म अचानक हुए बंद तो लोग हो गए परेशान, सुबह सेवा बहाल हुई तो लोग हुए खुश।

सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म अचानक हुए बंद तो लोग हो गए थे परेशान,
सुबह कंपनियों ने जानकारी देकर सेवा बहाल होने के बारे में बताया तो लोग हुए खुश।
(शिब्ली रामपुरी)
सोमवार देर शाम के बाद से ही व्हाट्सएप और फेसबुक एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पूरी तरह से बंद हो करके रह गए तो इस दौरान लोगों में काफी अफवाहें भी फैल गई और कई लोगों ने सोचा कि उनके मोबाइल में खराबी आ गई है शायद इसी वजह से उनके मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल पा रहा है।

कई लोगों ने काफी कोशिश की फिर बाद में ट्विटर के जरिए यह जानकारी मिली कि सर्वर डाउन हो गया है. पूरी रात लोग परेशान रहे बार-बार मोबाइल को देखते रहे. क्योंकि वर्तमान समय में सभी को मोबाइल पर इंटरनेट चलाने की एक आदत सी पड़ चुकी है. सुबह करीब 9:15 पर यह सभी सेवाएं बहाल हुई तो लोगों ने ख़ुशी जताई. सोशल मीडिया के इन प्लेटफार्म के सर्वर डाउन होने की वजह कंपनियों की ओर से बताई गई है. किसी ने सर्वर डाउन को बताया तो कहीं पर तकनीकी खराबी होने की बात भी सामने आ रही है बहरहाल अब सभी सेवाएं शुरू हो गई हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश