देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के बचीटी गांव में शुक्रवार को खेत में लटके हाईटेंशन लाइन के तारों की चपेट में आकर एक रोजेदार किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पचंनामा उसका परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
गांव बचीटी निवासी अय्यूब (55) शुक्रवार को सुबह के समय अपने खेत पर गया था। वह जुमा की नमाज पढ़ने के लिए खेतों की पगडंडी से होकर घर लौट रहा था। इस दौरान एक खेत में लटकी एचटी लाइन उसकी गर्दन टकरा गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गए। अय्यूब के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर देने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव उन्हें सौंप दिया। अय्यूब की मौत से बचीटी गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के भतीजे शादाब पॉवर कारपोरेशन के अधिकारियों पर आरोप लापरवाही बरतने का लगाते हुए कहा कि ने आरोप लगाते हुए अय्यूब की एचटी लाइन की चपेट में आकर मौत होना बताया। कहा कि कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों को नीचे लटकी लाईन को दुरूस्त करने को कहाा गया लेकिन लापरवाही के चलते लटके तारों को ऊंचा न करने के चलते हादसा हुआ। बीते एक पखवाड़े पूर्व भी लाइन में अचानक करंट आने से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत हो गई थी। लेकिन पॉवर कारपोरेशन के अधिकारी लापरवाही छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments