सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने इस वर्ष हज पर जाने वाले हाजियों के शारीर की जांच और मेडिकल रिपोर्ट के सम्बंध में सीएमओ डाक्टर संजीव मांगलिक से मुलाक़ात की। सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने सीएमओ को हाजियों की मेडिकल रिपोर्ट के लिए आ रही परेशानियों से अवगत कराया और कहा कि हाजियों के फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है लेकिन अभी तक मेडिकल रिपोर्ट नमस्ते बनने से हाजियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि हॉस्पिटल में हाजियों के मेडिकल के लिए अलग से रूम की व्यवस्था हो जाए तो उन्हें रमज़ान में रोज़े की हालत में परेशान नहीं होना पड़ेगा। सीएमओ डाक्टर संजीव मांगलिक ने इस दौरान हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि सीएमओ कार्यालय परिसर में हाजियों के मेडिकल के लिए अलग से रूम की व्यवस्था की जा रही है। सीएमओ डॉक्टर संजीव मांगलिक ने बताया कि सोमवार से हाजियों को जांच शुरू कर दी जाएगी और जल्द से जल्द मेडिकल रिपोर्ट तैय्यार करके दी जाएगी। इस दौरान अरशी हसन भी उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments