चिलचिलाती धूप में रोजेदारों ने अकीदत के साथ अदा की रमजान के तीसरे जुमे की नमाज, मौलाना अरशद मदनी ने की हलाल रोजी कमाने और खाने की नसीहत।

देवबंद: रमजान मुबारक के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में भीड़ नजर आई। चिलचिलाती धूप के बावजूद मस्जिदों की छतों पर भी लोग नमाज पढ़ते दिखे। नमाज के बाद बाजारों में भी रौनक रही। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में भी रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई।
तीसरे जुमे की नमाज के लिए आज शहर की मस्जिदों में खासी भीड़ नजर आई। चिलचिलाती धूप के बावजूद मस्जिदों के प्रांगण और छतों पर नमाज अदा की। मस्जिदों में भी जुमे की नमाज के लिए तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थीं। जैसे-जैसे जुमे की नमाज का वक्त करीब नजर आता रहा, वैसे ही रोजेदार मस्जिदों में पहुंचने लगे। इनमें बुजुर्गों और नौजवानों के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी मस्जिद में पहुंचकर जुमे की नमाज अदा की और मुल्क में अमन चैन की दुआ की। 
24 मार्च शुक्रवार से मुकद्दस रमजान माह की शुरुआत हुई थी। आज 15वें रोजे को रमजान के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे। गांव-देहात से लेकर शहर की जामा मस्जिद में भारी भीड़ रही। 
इस अवसर पर प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया में मुफ्त अफ्फान मंसूरपुर ने नमाज पढ़ाई और इसके बाद जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने दूसरे अशरे की अजमत पर प्रकाश डाला और अल्लाह से मगफिरत कराने और दुआ कबूल कराने का तरीका बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि हलाल रोज़ी कमाएं और खाएं और हराम से बचें अगर हम हराम से नहीं बचेंगे तो हमारी नमाजे रोजे कुछ भी कबूल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हलाल रोजी कमाए खाएं और खूब अल्लाह का जिक्र करें। कहा कि अल्लहा ने इस महीने में अपने बंदों के लिए बेशुमार नेमतें अता की है। 

दारुल उलूम वक्फ देवबंद की अतीबुल मसाजिद में मोहतमिम मौलाना मोहम्मद सुफियान कासमी ने जुमे की नमाज अदा कराई और अल्लाह के बताए रास्तों पर चलने की हिदायत की और कहा कि अल्लाह इस एक महीने में अपनी रहमतों की बारिश करता है। इसके साथ ही मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ की गई। नगर की मरकज़ी जामा मस्जिद में जामिया जेनब लिल बनात के उस्ताज मुफ्ती अखियार इलाही ने जुमे की नमाज अदा कराई।
इसके अलावा नगर की सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने अकीदत के साथ जुमे की नमाज अदा की और दुआएं मांगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश