देवबंद: थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगरेप एवम पोक्सो एक्ट के तीन शातिर वांछित अपराधियों योगेश पुत्र सुभाष, आनन्द पुत्र किलूपाल एवम गौरव पुत्र नरेंद्र तीनो निवासी साधारण सिर को काफी मशक्कत के बाद किया गिरफ्तार किया है। सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि बुधवार को नागल थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक लड़की ने चार युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने चारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ देवबंद रामशरण सिंह ने बताया कि चारों युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। नामजद युवक योगेश, आनंद एवं गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल परीक्षण को भेजा जा रहा है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments