देवबंद: किसान सेना के युवा जिला अध्यक्ष नवाब अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देवबन्द तहसील पर उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षा के नाम पर हो रही लूट से अवगत कराया गया जिसमें शिक्षा विभाग मे किताबो को लेकर हो रही लूट बंद हो जिससे गरीब किसान और मजदूर के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके।
ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई कि किताबों को लेकर प्राइवेट स्कूलों ने अपनी दुकाने फिक्स कर रखी है जिससे स्कूल के प्रिंसिपल को कमीशन जाता है तो किताबें महंगी बेची जाती है, स्कूल की ड्रेस के नाम पर स्कूल की ड्रेस ऐसी दुकान से ले जाती है जहां पर उनका कमीशन हो, सरकार से विनती है किताबें और ड्रेस बच्चे के माता-पिता कहीं से भी खरीद सके ऐसा नियम बनाया जाए और कम रेट पर बच्चे के माता पिता कहीं से भी किताबे और स्कूल यूनिफार्म खरीद सके। हर साल किताब के नाम पर प्राइवेट स्कूल वालों ने लूट मचा रखी है अपना कमीशन फिक्स कर अभी दुकान कर रहे हैं जिससे गरीब किसान और मजदूर के बच्चे कई बार पेसै ना होने की वजह से बीच में ही स्कूल तक छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं आज शिक्षा एक व्यापार बन चुका है।
हर साल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के नाम पर भी स्कूल वाले मोटी रकम लूटते हैं, सरकार इस पर संज्ञान ले और ऐसे कमीशन वाले स्कूलों पर शिकंजा कसे ताकी हर गरीब मजदूर किसान अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सके।
सरकारी स्कूलों में भी सरकार के द्वारा सारी सुविधाएं देने के बाद भी बच्चों को खाने के लिए जो खाना दिया जाता है वह पूरी तरह पका हुआ भी नही होता जिससे स्कूल की लापरवाही से बच्चे बीमार होते हैं उस सामग्री से भी अध्यापक पैसे बचा रहे हैं सरकारी स्कूलों में भी जांच की जाए। ज्ञापन देने वालों में नवाब अली- युवा जिलाध्यक्ष सहारनपुर, अकील हसन-ब्लॉक अध्यक्ष देवबंद, मुनव्वर अली-ब्लॉक उपाध्यक्ष देवबंद, मुस्तकीम ख्वाजा-जिला उपाध्यक्ष सहारनपुर, मुरसलीन, अजय कुमार आदि अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments