थाना में आयोजित समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें, निकाय चुनाव से पूर्व असमाजिक तत्वों पर किया कार्रवाई को निर्देशित।

देवबंद: देवबंद कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे आला अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को गुणवत्ता के आधार पर शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण को निर्देशित किया।
शनिवार को आयोजित थाना दिवस में डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने समस्याओं को सुना और तीन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। इस दौरान ने तहसील क्षेत्र के प्रधान पति पर उससे नगरपालिका की दुकान के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया। डीएम ने तुरंत ही मामले के निस्तारण को कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया। थाना दिवस के उपरांत डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने कोतवाली में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निकाय चुनाव के लिए तत्पर रहने और असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई को निर्देशित किया। साथ एसएसपी ने कोतवाली की विवेचनाओं को समय से निबटारे को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम संजीव कुमार, तहसीलदार तपन मिश्र, कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह और निरीक्षक सिराजुउद्दीन सहित अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।
उधर, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने श्री त्रिपुर माँ बाला सुंदरी देवी शक्ति पीठ पर लगे वार्षिक मेले में पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पालिका अधिकारियों को मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम और एसएसपी ने शक्तिपीठ पहुंच माँ बाला सुंदरी के दर्शन कर आर्शिवाद भी प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने अधिकारियों को चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश