देवबंद: देवबंद के मशहूर व्यापारी के होनहार बेटे सिद्धार्थ गुप्ता का यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पास कर नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। इससे परिवार में खुशी की लहर है।
यूपीपीएससी पीसीएस प्रिलिम्स के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की सूची में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता का नाम आया तो किरयाना एसोसिएशन देवबंद के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध व्यापारी राजेश गुप्ता के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। इससे देवबंद का भी मान बढ़ा है। राजेश गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहा है। सिद्धार्थ ने दून वैली से इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की। इसके बाद वह दिल्ली युनिवर्सिटी संबद्ध हंसराज कालेज से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद से सिद्धार्थ तैयारी में जुटे थे और दिल्ली में कोचिंग ले रहे थे। राजेश गुप्ता ने कहा कि उनका बेटा देश सेवा में अपनी जीवन गुजारे, यह उनका और उनकी पत्नी का सपना है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments