सचिन पायलट का इशारा -आखिर किससे करेंगे किनारा?

(शिब्ली रामपुरी)
कांग्रेस पार्टी जहां सियासी तौर पर काफी कमजोर हो चली है वहीं कांग्रेस के भीतर के नेता भी अपने गुटबाजी की वजह से लगातार कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार सचिन पायलट अनशन शुरू करने से पहले ही बड़े राजनीतिक इशारे दे दिए हैं जयपुर के शहीद स्मारक पर वह सुबह से मौन धारण करे जिस अंदाज में धरने पर बैठे हैं उससे काफी कुछ पता चलता है कि सचिन पायलट आखिर किससे किनारा करने जा रहे हैं?
सचिन पायलट ने धरना स्थल पर जो पोस्टर और बैनर लगाए हैं उसमें किसी भी कांग्रेसी नेता का फोटो नहीं है सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो इन पोस्टरों और बैनरो पर लगाई गई है।

जो बड़ा बैनर सचिन पायलट की ओर से लगाया गया है उसमें लिखा है वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनशन और उस पर सिर्फ महात्मा गांधी की फोटो लगी है किसी भी कांग्रेसी नेता की कोई फोटो नहीं है. इससे सियासी हलकों में चर्चा शुरू हो गई है कि सचिन पायलट जल्दी ही कोई बड़ा सियासी फैसला ले सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश