सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) नशा करके आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति की गला चुन्नी से घोटकर पत्नी ने हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सहारनपुर के सुल्तानपुर देहात के चिलकाना क्षेत्र में दोपहर के वक्त पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को इस मामले में पत्नी पर शक हुआ जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका पति सतपाल आए दिन उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था और आज भी उसने उसके साथ मारपीट की जिस पर उसने दुपट्टे से गला घोट कर अपने पति की हत्या कर दी।
आरोपी पत्नी की पहले सतपाल के भाई से शादी हुई थी. जिसकी मृत्यु के बाद कुछ साल पहले उसकी अपने देवर सतपाल से शादी करा दी गई थी और सतपाल शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. पुलिस ने आरोपी पत्नी रामरति को गिरफ्तार कर लिया है।
0 Comments