रेलवे ट्रैक पार करके पीने का पानी लेने गए किसान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत।

देवबंद/नागल: खेत में गेहूं काट के दौरान रेलवे ट्रैक पार करके पीने का पानी लेने गए किसान की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों सौंप दिया।
रविवार दोपहर लाखनोर में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक किसान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। 
लाखनोर निवासी करीब 30 वर्षीय नितिन पुत्र जुगमेंद्र रेलवे ट्रैक के दूसरी और अपने खेतों में गेहूं की कटाई कर रहा था, दोपहर करीब 11 बजे वह पीने का पानी लेने के लिए ट्रैक के दूसरी ओर जाने लगा, इस दौरान वह किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया। खेतों में काम कर रहे हो लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी, जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश