पूर्व विधायक माविया अली पत्नी एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष जहीर फात्मा ने सपा और पूर्व पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन के पुत्र जमाल अंसारी ने बसपा से किया नामांकन, 15 संभावित उम्मीदवारों ने खरीदें नामाकंन पत्र, कल आखरी दिन।

देवबंद: निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया आज के बाद अब सिर्फ एक दिन बचा है। हालांकि छुट्टी के दिन रविवार को भी नामांकन प्रक्रिया के चलते पूर्व विधायक माविया अली की पत्नी एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष जहीर फात्मा ने सपा से नामांकन कराया। वहीं दो बार पालिकाध्यक्ष रहे जियाउद्दीन अंसारी के पुत्र जमालउद्दीन ने भी बसपा उम्मीदवार की हैसियत से पालिका चेयरमैन पद को अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया।
देवबंद नगरपालिका परिषद में नामांकन पत्रो की खरीदारी और नाम निर्देशन पत्रो को जमा कराया जाना अब जोर पकड़ने लगा है। पालिका चेयरमैन के लिए पूर्व पालिकाध्यक्ष जहीर फात्मा ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया वहीं निवर्तमान पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी के पुत्र जमालउद्दीन ने भी बसपा प्रत्याशी के रुप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया। हालांकि अब नाम निर्देशन पत्र जमा कराए जाने को सोमवार का दिन ही शेष बचा है। सोमवार को भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य दलो के प्रत्याशी अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कराएंगे। रविवार को सभासद पद के लिए भी 54 प्रत्याशियों ने विभिन्न वार्डो से अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कराएं। वार्ड संख्या--1 से पांच तक 18 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे वहीं 16 लोगों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों को जमा कराया गया। वार्ड संख्या-6 से 10 तक पांच नामांकन पत्र खरीदने के बाद 15 लोगों द्वारा नामांकन पत्र जमा कराए गए। वहीं 11 से 15 तक के लिए रविवार को किसी ने भी नामाकंन पत्र नहीं खरीदा लेकिन सभासद के लिए नौ प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कराए। वार्ड 16 से 20 तक के लिए तीन पर्चे खरीदे गए जबकि छह नाम निर्देशन पत्र जमा कराए गए। वहीं वार्ड 21 से 25 के लिए पांच लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे और आठ लोगों ने नाम निर्देशन पत्रों को जमा कराया गया।
एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा कराया गया है। उन्होंने बताया कि सभासद पद के लिए 54 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा कराए गए हैं। बताया कि सोमवार को अंतिम दिन नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे। कहा कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति नामांकन पत्र भी ले सकता है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश