अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की नगर इकाई का गठन, अजय गर्ग नगर अध्यक्ष और रितेश बंसल एडवोकेट बने महामंत्री।

देवबंद: गुरुवार को रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेंट मे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के हित के लिए निरन्तर प्रयासों में लगे अजय गर्ग को नगर अध्यक्ष, रितेश बंसल एडवोकेट को महामंत्री एवं शिवम गुप्ता (दून वैली) को कोषाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया। 

इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा की इस नई टीम के नेतृत्व में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन को देवबन्द नगर में एक नई दिशा प्राप्त होगी। इस दौरान सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री राम कुमार तायल, प्रदेश उपाध्यक्ष इं० लोकेश चन्द्रा प्रन्तीय मंत्री बी. एम. गुप्ता उपस्थित रहे ।
बैठक की अध्यक्षता विनोद गुप्ता द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन संगठन से लम्बे समय तक जुडे राकेश सिंघल ने किया। इस अवसर पर नगर के अग्रवाल समाज के विनोद प्रकाश गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार, सुशील सिंघल बब्बल, घनश्याम गुप्ता खाद वाले, धीरज गर्ग ठेकेदार, अंशुल मंगल, जय कृष्णा पैलेस विशाल गर्ग, रजत आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश