नहीं रहे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी, उलमा ने जताया गहरा दुख, शुक्रवार को रायबरेली में किए जाएंगे सुपुर्द ए खाक।

देवबंद: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दारुल उलूम की सुप्रीम पावर मजलिस-ए-शूरा के सदस्य मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी के इंतकाल पर दारुल उलूम और दारुल उलूम वक्फ सहित उलमा ने गहरा दुख जताया। साथ ही मौलाना नदवी के इंतकाल को इस्लामिक हल्कों के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
दारुल उलूम नदवातुल उलमा लखनऊ के नाजिम (प्रबंधक) और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी पिछले कई दिनों से बीमार थे और लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती थे जहां गुरुवार की शाम चार बजे करीब 94 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके इंतकाल की खबर से देश के साथ साथ इस्लामिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई और देश भर के बड़े उलमा राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों और संगठनों ने गहरा शोक प्रकट करते हुए उनके इंतकाल को अपूर्णीय क्षति बताया।

मौलाना की नमाजे जनाजा गुरुवार की रात 10:00 बजे पहले नदवातुल उलमा लखनऊ में अदा की जाएगी उसके बाद शुक्रवार को सुबह फजर की नमाज के बाद उनके वतन रायबरेली में नमाजे जनाजा अदा करके उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अब्दुल कासिम नोमानी ने सैयद राबे हसनी नदवी के इंतकाल को इस्लामिक जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। कहा कि उनकी खिदमात को कभी भूलाया नहीं जा सकता। दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने कहा कि मौलाना सैयद राबे हसनी बेहद सादा मिजाज और दीन की खिदमत करने वाले इंसान थे। उनके कारनामों को हमेशा याद रखा जाएगा। जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी, पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना महमूद मदनी ने भी गहरे दुख का इजहार किया है। उनके इंतकाल पर दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, मौलाना मुफ्ती शरीफ खान कासमी, पूर्व विधायक माविया अली, मौलाना मुजम्मिल अली, नजम उस्मानी, नसीम अंसारी एड. आदि ने दुख जताते हुए इसे बड़ा नुकसान बताया। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश