देवबंद: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का करीब सवा साल बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है लेकिन परिजनों को अपने पुत्र के लौट आने की आस अभी बाकी है। अपने बेटे की तलाश में दर दर भटक रहे पिता ने एक बार फिर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी जय प्रकाश पाल का 26 वर्षीय पुत्र आशीष पाल 22 फरवरी 2022 को साइकिल पर सवार होकर घर से मंदिर जाने के लिए निकला था लेकिन 14 महीने बीत जाने के बावजूद भी वापस नहीं लौटा और न ही उसके सम्बंध में कोई खबर परिजनों को मिली। गुमशुदगी दर्ज कर लेने के अलावा देवबंद पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं कर सकी। लेकिन इस सबके बावजूद परिजनों की आस अभी टूटी नहीं है और वह आज भी अपने पुत्र के लौट आने का रास्ता तक रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर पीड़ित परिजनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण को प्रार्थना पत्र देकर उसके बेटे को ढूंड निकालने में मदद करने की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता ने डीआईजी और एसएसपी को भी इस संबंध में पत्र लिखा है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments