मेला पंडाल में हुआ "एक शाम देहाती रागनी आपके नाम" कार्यक्रम का आयोजन।

देवबंद: नगर पालिका परिषद देवबंद के तत्वावधान में चल रहे श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में बुधवार की रात उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा ‘एक शाम देहाती रागनी आपके नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मेला पंडाल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में हुए ‘एक शाम देहाती रागनी आपके नाम’ कार्यक्रम का उद्घाटन मिंटू भगत ने फीता काटकर किया। जबकि मंच उद्घाटन मनीष भीम कषयप ने और दीप प्रज्वलित और डॉ उपेंद्र सिंह गुर्जर ने किया। सुमित कश्यप, राहुल वीरपुर, प्रमोद राणा, जयपाल धीमान व रोशन सेठ ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्रों पर माल्र्यापण किया। इसके बाद कार्यक्रम में रेडियो सिंगर मंसाराम एंड पार्टी के कलाकारों ने देहाती गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर पंडाल में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में अतिथियों और कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। भाजपा नेता शिवराज रोड, डा. बी.पी सिंह, कृष्ण दत्त शर्मा, अभिषेक राठी, अपूर्व शर्मा, सुशील जाटव, विजय बजाज आदि मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम आयोजक चौधरी ओमपाल सिंह, संयोजक अंगरेश पंवार, सहसंयोजक खेमकरण कश्यप ने सभी का आभार जताया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश