बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर देवबंद में भीम आर्मी समेत विभिन्न संगठनों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा।

देवबंद: बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर नगर में भीम आर्मी समेत अनुसूचित जाति के विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। आंबेडकर के जीवन से जुड़ी विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
मोहल्ला नया बांस तल्हेड़ी चुंगी से डीजे व बैंडबाजों की धुनों के बीच आरंभ हुई शोभायात्रा का उद्घाटन भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह व सीओ रामकरन सिंह समेत गणमान्य लोगों ने किया। विनय रतन ने कहा कि बाबा साहब किसी जाति विशेष के नहीं है। उन्होंने पूरे देश और समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाया। उन्होंने प्रशासन से सहारनपुर में बाबा साहब की 60 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने की मांग की। इसके बाद यात्रा का वाल्मीकि कालोनी व रविदास मार्ग पर जोरदार स्वागत हुआ। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इसके बाद यात्रा कायस्थवाड़ा, रविदास मार्ग, हनुमान चौक, मेन बाजार, एमबीडी चौक, सुभाष चौक, रेलवे रोड होती हुई शिव विहार कालोनी पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया, जिलाध्यक्ष शौर्य आंबेडकर, दीपक बौद्ध, पूर्व सभासद राजकुमार जाटव, मनुज गांगुली, विजय गांगुली, राजेंद्र पहिवाल, दीपक मास्टर, प्रवीण गौतम, विजय गौतम समेत नगर व देहात क्षेत्र के लोग शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश