भाजपाईयों ने सुनी पीएम की "मन की बात", भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

देवबंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "मन की बात" के‌ 100वे संस्करण को वार्ड 10 पर बबलू प्रधान के निवास पर सुना गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि आज मन‌ की बात के 100वे एपिसोड पर वह बहुत ही भावुक है । मन की बात कार्यक्रम को आम जन‌ ने आत्मसात किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में भी हम सब को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि सेल्फी विद  डोटर भी मन की बात से ही शुरू हुआ था। भारतीय खिलौनों के प्रति रुझान मन की बात कार्यक्रम के जरिए ही शुरू हुआ था। सेल्फी विद डोटर ग्लोबल कैंपेन बना। आज महिलाएं देश का नेतृत्व कर रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता अभियान से लोग जुड़े।
कई छोटी-छोटी इंडस्ट्रीओ के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार मिला है। तीर्थ स्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला संयोजक सोशल मीडिया गतिविधि विभाग विवेक तायल, सभासद मनोज सिंघल, चौधरी सतवीर सिंह कसाना, राजकुमार शर्मा, राकेश कुमार गर्ग, मास्टर राम कुमार भूपेंद्र वर्मा सुरेंद्र शर्मा, लक्ष्मी चंद वर्मा, गुड्डू ठाकुर, सनी नामदेव, तनु टंडन, ललित कुमार, मास्टर कुलदीप आदि मौजूद रहे।
उधर, वार्ड 12 के सभासद उम्मीदवार रविन्द्र चौधरी के कार्यालय पर भी मन की बात कार्यक्रम सुना गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि आज मन‌ की बात के 100 एपिसोड पर वह बहुत ही भावुक है। इस अवसर पर धर्मपाल, नरेंद्र त्यागी जी, राजपाल सैनी, सुखबीर कश्यप, विकास देशवाल, शीशराम सैनी, कमल अग्रवाल, रजत कश्यप, अक्षय, सेकड़ो गणमान्य वार्डवासी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश