देवबंद में कार्यक्रम का आयोजन कर मुस्लिम समाज ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "मन की बात", अहसान राव ने जताया सभी का आभार।

देवबंद: रविवार को देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "मन की बात" के 100वें एपिसोड को बड़े-बड़े स्क्रीन लगाकर सुना गया और प्रधानमंत्री के इस खास कार्यक्रम की सहाना की गई।

देवबंद में भी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री अहसान राव की ओर से ईदगाह रोड स्थित इंदिरा पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता मौलाना सुहेब कासमी सहित मुस्लिम समाज के अन्य नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए जिन्होंने बड़ी स्क्रीन पर पीएम मोदी की मन की बात सुनी और कहा कि पीएम मोदी सबका साथ और सबके विकास के एजेंडे पर काम कर रहे हैं।
इस दौरान मौलाना सुहेब कासमी ने कहा कि पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास और सब के विश्वास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मन की बात जनता से पीएम का सीधा संवाद है जिससे उन्होंने देश को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुस्लिम समाज को भाजपा का डर दिखाने वाले लोग अब लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा से बाहर जा चुके हैं और मुस्लिम समाज भी काफी जागरूक हो गया है यही कारण है कि भाजपा मुस्लिमों में मजबूत हो रही है।

कार्यक्रम संयोजक अहसान राव ज़िला महामंत्री भारतीय जनता अल्पसंख्यक मोर्चा सहरानपुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को बूथ संख्या 262 दारुल उलूम निस्वा इंदिरा पार्क पर मुस्लिम समाज के लोगों ने सुना और प्रधानमंत्री का बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को मज़बूत बनाने का काम किया है और उन्होंने मुस्लिम समाज के लिए बिना भेदभाव काम किया है।
इस अवसर पर मौलाना अब्दुल लतीफ कासमी, अनवर इंजीनियर, कारी आमिर उस्मानी, कारी जलील चिश्ती और नसीम राजू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश