निकाय चुनाव को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बल ने नगर में किया फ्लेग मार्च, असामाजिक तत्वों को दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी।

देवबंद: आगामी 4 मई को पहले चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी अलर्ट हैं। रविवार को पुलिस के स्थानीय अधिकारियों ने अर्धसैनिक बल को साथ लेकर नगर में फ्लैग मार्च किया और असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन सिंह के नेतृत्व में मंगलौर रोड पुलिस चौकी से प्रारम्भ हुआ फ्लैग मार्च एचवीए इंटर कॉलेज, बडजियाउलहक, दारुल उलूम चौक, इस्लामिया बाजार, हनुमान चौक, मैन बाजार, एमबीडी चौक, नेचलगढ़ भायला रोड, रेलवे रोड, मजनू वाला रोड होते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर सम्पन्न हुआ। सीओ रामकरन सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों निगाह रखी जा रही है। नगर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के भी खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से निष्पक्ष होकर मतदान करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश