देवबंद: भारत विकास परिषद मेन शाखा देवबंद के अनुराग सिंघल को प्रांतीय संगठन सचिव, विवेक तायल को प्रांतीय प्रभारी वरिष्ठ कल्याण योजना एवं अंशुल वर्मा को प्रांतीय संयोजक देहदान, भारत विकास परिषद हस्तिनापुर के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर आरकेसिंह व राष्ट्रीय मंत्री अनुराग दुबलीश की संस्तुति पर मनोनीत किया गया। तीनों पदाधिकारियों ने अपने मनोनयन पर कहा कि प्रांत ने उन्हें जो जो जिम्मेदारियां सौंपी है वह सभी पूर्णतया निभाई जाएगी। भारत विकास परिषद को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जो भी दायित्व प्रांत द्वारा सौंपे गए हैं। वह सभी उन पर पूर्णतया खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments