असद के एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा ‘अगर इसी तरह न्याय करना है तो अदालतों क्या काम? अदालतों को बन्द कर दो, अखिलेश, मायावती और महुआ मोइत्रा की भी तीखी प्रतिक्रिया
अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद तमाम विपक्षी दलों द्वारा योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी ने भी इनकाउंटर संस्कृति पर बड़ी बात कह डाली है।
असद के एनकाउंटर के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “बीजेपी धर्म देखकर एनकाउंटर कराती है।” उन्होंने कहा कि “कोर्ट और जज किस लिये हैं? अगर यही करना है, तो अदालतों को बन्द कर दें।”
असदुद्दीन ओवैसी ने इसी कड़ी में राजस्थान के नासिर व जुनैद हत्याकाण्ड पर कहा कि “क्या बीजेपी वाले नासिर व जुनैद के हत्यारों को भी इसी तरह गोली मारेंगे? नहीं.. क्योंकि ये मज़हब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि “आज संविधान का एनकाउंटर करने का प्रयास किया जा रहा है।”
उधर TMC (तृणमूल कांग्रेस) सांसद महुआ मोइत्रा ने भी यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है। महुआ मोइत्रा ने कहा कि “मिस्टर अजय बिष्ट जिनका दूसरा नाम ‘मिस्टर ठोक दो’ था। इसलिये ऐसे सज्जन व्यक्ति के अन्तर्गत इस प्रकार की अराजकता, जंगलराज और एनकाउंटर के ज़रिये हत्यायें हमेशा फ़लती फूलती हैं।”
इस मामले पर जहाँ सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है। तो वहीं बसपा सांसद कुँवर दानिश अली ने ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “मिट्टी में मिलाने का गुरूर….
अतीक अहमद के बेटे की न्यायेतर हत्या सत्ता के घिनौने अहंकार, न्यायिक प्रक्रिया व क़ानून को दरकिनार करने का एक और उदाहरण है। तथाकथित मुठभेड़ पर जश्न देश की न्याय व्यवस्था का मज़ाक है।”
बता दें कि गुरुवार को झांसी में एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम अली को मार दिया।
0 Comments