पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ, जनपद की सबसे बड़ी पालिका के लिए तहसील परिसर में शुरू हुई नामांकन पत्रों की बिक्री, पहले दिन चेयरमैन पद के दो दावेदारों ने खरीदे पर्चे।

देवबंद: 25 वार्डों पर आधारित जनपद सहारनपुर की सबसे बड़ी नगर पालिका परिषद का पहले चरण में होने वाले निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के लिए तहसील देवबंद में पहले दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए दो और सभासद पद के लिए 26 नामांकनों की बिक्री हुई।
जनपद सहारनपुर में निकाय चुनाव प्रथम चरण में यानी 4 मई को होने हैं। जिसके लिए 11 से लेकर 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र खरीदे और जमा किए जाएंगे। निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही चुनावी माहौल पूरी तरह तैयार हो गया है। देवबंद में नामांकन पत्रों की बिक्री के पहले दिन ही तहसील प्रांगण में खासी हलचल रही और अध्यक्ष पद के लिए दो जबकि सभासद पद के लिए 26 नामांकनों की बिक्री हुई। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए तहसील में अलग अलग कक्ष बनाए गए हैं। 
प्रथम दिन अध्यक्ष पद के दो नामांकनों के अलावा वार्ड संख्या 1-5 तक के लिए छह, वार्ड संख्या 6-10 तक के लिए आठ, वार्ड संख्या 11-15 के लिए छह और वार्ड संख्या 16-20 तक के लिए केवल चार नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जबकि वार्ड संख्या 21 से 25 तक के लिए पहले दिन किसी सदस्य ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश