सहारनपुर की नगर निगम के मेयर पद के लिए बसपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इमरान मसूद के चचेरे भाई शादान मसूद की पत्नी खदीजा मसूद बसपा की मेयर प्रत्याशी होंगी। मंगलवार को सहारनपुर में प्रेस कॉन्फस के दौरान बसपा के वेस्ट यूपी/उत्तराखंड प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने उनके नाम की घोषणा की।
बता दें कि प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है और इस बार इमरान मसूद बसपा में शामिल हो गए हैं जिसके चलते निकाय चुनाव के मुकाबले काफी दिलचस्प दिख रहे हैं। प्रथम चरण में सहारनपुर में 4 मई को वोटिंग होगी जिसके लिए मगंलवार से नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य आरंभ हो गया है और 13 मई को यहां नतीजे आएंगे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments