देवबंद: चोरों ने कोहलाबस्ती स्थित प्राइमरी नबंर पांच में सेंधमारी कर स्कूल का सामान चोरी कर लिया। स्कूल के प्रधानाध्यक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई को गुहार लगाई।
प्रधानाध्यपक फरीदी जमाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सोमवार सुबह जब वह स्कूल पहुंचा तो वहां देखा कि स्कूल के दरवाजे का कुछ हिस्सा चोरो ने काट अंदर रखा काफी सामान चोरी कर लिया। फरीदी के मुताबिक चोरों ने कमेरे में पहुंच अलमारियों में से सामान बिखेर दिया। उन्होंने पुलिस से चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments