देवबंद: सोमवार को उप जिलाधिकारी देवबंद संजीव कुमार द्वारा निकाय चुनाव 2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु समस्त आरो एवं एआरओ के साथ अपने कार्यालय में बैठक आहूत की, जिसमें सभी को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु प्रक्रियाओं का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए निर्वाचन संबंधी कार्रवाई पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। दो चरणों में होने वाले निकाय चुनाव के तहत जनपद सहारनपुर में पहले चरण में 4 मई को वोटिंग होगी जिसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है और जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें उनकी जिम्मेदारियां सौंपी हैं, साथ ही चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। देवबंद में 4 मई को वोटिंग होगी जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद
0 Comments