फूड इंस्पेक्टर पर अवैध वसूली का आरोप, पीड़ित ने एसडीएम को ज्ञापन देकर लगाई कार्रवाई की गुहार।

देवबंद: मिठाई दुकान स्वामी ने एसडीएम को ज्ञापन देकर फूड इंस्पेक्टर पर खाद्यय लाइसेंस के नाम पर अवैध वसूली करके उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।
सोमवार को कई अन्य ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे गांव राजूपुर निवासी मिठाई दुकान स्वामी शकील ने एसडीएम संजीव कुमार को दिए गए ज्ञापन में बताया कि वह गांव में एक छोटी सी मिठाई दुकान करता है जिससे उस के परिवार का गुजर बसर होता है।
पीड़ित ने फूड इंस्पेक्टर और दो अन्य पर मिठाई के नमूने भरने व खाद्य लाइसेंस के नाम पर हजारों रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर और उसके दो हमराही लगातार गांव में पहुंच कर उससे अवैध वसूली करते हैं जिससे वह तंग आ चुका है। पीड़ित ने एसडीएम से कार्रवाई की गुहार लगाई।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश