मस्जिद अनवर शाह में हाफिज हमदान शाह ने 23वीं शब में किया कुरआन पाक मुकम्मल, मौलाना अहमद खिजर शाह मसूदी ने कराई दुआ।

देवबंद: मुकद्दस रमजान माह की 23वीं शब में ईदगाह मार्ग स्थित मस्जिद अनवर शाह में तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल हुआ। इसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत कर आपसी सौहार्द और अमनो अमान के लिए दुआएं मांगी। 

शुक्रवार की रात्रि मस्जिद अनवर शाह में मदरसा जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह के मोहतमिम मौलाना अहमद खिजर शाह मसूदी के बेटे हाफिज हमदान शाह ने कुरआन पाक सुनाया। इस अवसर पर मौलाना अहमद खिजर ने रमजान माह पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि यह महीना अल्लाह की तरफ से बंदों के लिए खास तोहफा है। इसमें अल्लाह रहमत और बरकतों की बारिश करता है। इस पूरे माह में इबादत करने का भी खास इमाम अल्लाह की तरफ से दिया जाता है। उन्होंने सभी से आह्नवान किया कि वह ईद की खुशियों में गरीबों का भी ख्याल रखें। जितनी जल्दी हो सके सदका-ए-फितर अदा करें। अंत में उन्होंने मुल्क में अमनो अमान, भाईचारे की मजबूती और सौहार्द के लिए दुआ कराई। इसमें मो. आबिद, मतीन खान, फुरकान खान, अब्दुल्लाह, मो. इकबाल आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश